हर नेता माल और गाल के चक्कर में फंसा हुआ हैः पप्पू यादव

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 07:26 PM (IST)

पटनाः रांची की सीबीआई कोर्ट द्वारा चारा घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दे दिया गया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद प्रत्येक सियासी दिग्गज अपने हिसाब से बयान दे रहें हैं। इसी बीच मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने विवादित बयान दिया है।

पप्पू यादव का कहना है कि सभी नेता माल और गाल के चक्कर में फंसे हुए हैं। कोई ऐसा नेता नहीं जो लूटता नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने भी गलती की जिसके कारण उन्हें सजा मिली है और अब उनका पूरा परिवार इसका परिणाम भुगत रहा है। 

मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सभी एजेंसियां सरकारी तोता है। अकसर पप्पू यादव अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News