लालू की सजा का फैसला स्वागत योग्यः स्वास्थ्य मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 05:20 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के चाईबासा कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा पांच साल की सजा सुनाई गई है। लालू की सजा के ऐलान के बाद से बिहार की सियासत में बयानबाजी का दौर जारी है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है।  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अदालत का यह फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि एक महीने में लालू यादव को दो बार सजा सुनाई जा चुकी है। उन्होंने कहा अभी केवल चारा घोटाला पर फैसला आया है, लारा(लालू राबड़ी) घोटाला पर सुनवाई होना अभी बाकी है।

मंगल पांडेय ने तेजस्वी के फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में जाने के बयान पर करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार पर इतने मुकद्दमे चल रहें हैं कि ऊपरी अदालत में जाते-जाते तेजस्वी थक जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News