जंगलराज समझने के लिए तेजस्वी को पलटने होंगे इतिहास के पन्नेः स्वास्थ्य मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 05:40 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। सत्तापक्ष-विपक्ष द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहें हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश सरकार के राज को जंगलराज करार दिया गया। तेजस्वी के उस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता मंगल पांडेय ने करारा तंज कसा है। 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जब राजनीति में जंगलराज था तब तेजस्वी बच्चे थे। अगर तेजस्वी यादव को जंगलराज को समझना है तो उन्हें 1990 से 2005 के इतिहास के पन्नों को पलटना होगा। मंगल पांडेय ने कहा कि लालू-राबड़ी के कार्यकाल में जिस तरह अपराध और अपराधियों को बढ़ावा दिया जाता था उसे जंगलराज कहा जाता था। 

मंगल पांडेय ने हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी राजनीति में अभी भी बच्चे ही हैं। उन्हें कोई भी बयान देने से पहले सोच लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लालू के कार्यकाल में अपराधी उनके पैर छूते थे और कई अपराधियों को लालू पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News