लालू का हमला, महंगाई पर जो आवाज उठाएगा, जातिवादी और भ्रष्टाचारी कहलाएगा

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 12:59 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई पर जो अपनी आवाज उठाएगा वह जातिवादी और भ्रष्टाचारी कहलाएगा।

यादव ने महंगाई को लेकर आक्रोश जताते हुए ट्वीट कर कहा कि महंगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल -80 रुपए, टमाटर-80 रुपए, प्याज -80 रुपए है लेकिन कोई चर्चा नहीं हो रही। उन्होंने समाचार चैनलों पर महंगाई जैसे अहम मुद्दे को छोड़कर टीआरपी के लिए अन्य अव्यवहारिक मुद्दों पर बहस किए जाने को लेकर मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ना गरीब चंदा देता है, ना टीआरपी, तो महंगाई पर बात कौन करेगा।


लालू प्रसाद यादव ने आगे लिखा कि महंगाई पर जो अपनी आवाज उठाएगा वह जातिवादी और भ्रष्टाचारी कहलाएगा। उन्होंने कहा कि गैस सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत सात रुपए बढ़ गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News