जदयू के बागी नेता का बयान, ऊपरी अदालत से लालू को मिलेगा न्याय

Sunday, Dec 24, 2017 - 12:35 PM (IST)

पटनाः सीबीआई की विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले से जुड़े एक केस में दोषी घोषित कर दिया है। लालू की सजा का ऐलान 3 जनवरी को किया जाएगा। अदालत के इस फैसले पर जदयू के बागी नेता शरद यादव का कहना है कि ऊपरी अदालत से लालू को न्याय जरुर मिलेगा। 

शरद यादव ने कहा कि एक ही मामले में कुछ लोगों को बरी कर दिया गया और अन्य को दोषी घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि लालू जी इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में जाएं और उन्हें अवश्य न्याय मिलेगा। 

बता दें कि लालू को दोषी घोषित करन के बाद उन्हें रांची की बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है। बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को इस मामले में बरी कर दिया गया है।   
 

Advertising