जदयू नेता का बयान, कहा- बड़ा भाई होने के नाते नहीं लड़ा चुनाव

Thursday, Feb 15, 2018 - 05:43 PM (IST)

पटनाः जदयू ने बिहार के उपचुनावों में कोई भी उम्मीदवार ना खड़ा करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद से विरोधी पार्टियां लगातार जदयू पर हमला बोल रही है। इसी बीच जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने अपना बयान जारी किया है। 

केसी त्यागी का कहना है कि बड़ा भाई होने के नाते जदयू ने तीनों सीटों पर चुनाव ना लड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा, हम(हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) और रालोसपा(राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) को यह तय करना है कि वह कहां से अपने उम्मीदवार उतारेगी।

इस दौरान जदयू नेता ने नागालैंड चुनाव को लेकर कहा कि वह 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने बिहार के शहीद जवानों के घर पर किसी मंत्री के ना पहुंचने पर कहा कि सरकार से गलती हुई है और आगे से इस बात का ध्यान रखा जाएगा।  

Advertising