जदयू नेता ने कहा- कई विधायक छोड़ सकते हैं राजद का साथ

Saturday, Dec 30, 2017 - 03:40 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बिना राजद का बिहार की राजनीति में बने रहना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। यह  बात जदयू नेता के बयान ने साफ कर दी है। अभी लालू प्रसाद यादव की सजा का ऐलान भी नहीं हुआ है कि राजद के कई नेताओं के जदयू में जाने की बात सामने आ रही है।

जदयू नेता आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि राजद के कई विधायक जदयू के संपर्क में हैं। उनका कहना है कि कई विधायकों की सोच पार्टी से मेल नहीं खा रही है। वह राजद का साथ छोड़ने को तैयार बैठे हैं।

राजद प्रवक्ता ने कसा करारा तंज 
आरसीपी सिंह के इस बयान पर राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने करारा तंज कसते हुए कहा कि यह जदयू का ख्वाब है जो कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव पहली बार जेल नहीं गए हैं। राजद पार्टी कभी टूट नहीं सकती। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जदयू में ऐसा होने की संभावना है।
 

Advertising