CM नीतीश की दो टूक- समाज को बांटने वाली नीति से नहीं होगा कोई समझौता

Tuesday, Mar 20, 2018 - 11:46 AM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पार्टी दफ्तर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह भ्रष्टाचार और समाज को बांटने वाली नीति से कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह बिहार में खुशहाली कायम करना चाहते हैं। किसी भी स्थिति में वह राज्य का माहौल बिगड़ने नहीं देंगे।

जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार का बयान भाजपा के दो केंद्रीय मंत्रियों गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे पर कटाक्ष माना जा रहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि वह वोट की चिंता नहीं करते उन्हें वोट करने वालों की चिंता रहती है।

बता दें कि गिरिराज सिंह ने दरभंगा में डीएसपी के खिलाफ नारे लगाने को उकसाया था। वहीं अश्विनी चौबे के बेटे अभिजीत शाश्वत के जुलूस में आपत्तिजनक गाने बजाने का मामला सामने आया था। इसी मामले को लेकर अभिजीत शाश्वत सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।   

Punjab Kesari

Advertising