DCGI ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को लिखा पत्र, कहा- रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकें

Wednesday, Jul 08, 2020 - 02:38 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत के दवा नियामक ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दवा नियंत्रकों को एंटी-वायरल टीके ''रेमडेसिविर'' की कालाबाजारी रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने को कहा है। इस दवा को आपातकालीन और सीमित आधार पर कोविड-19 मरीजों के उपचार में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है। 

भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) डॉ वीजी सोमानी ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दवा नियंत्रको को भेजे एक पत्र में कहा कि उनके कार्यालय को एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें चिंता जताई गई है कि कुछ गलत लोग दवा को महंगे दाम पर बेचने और इसकी कालाबाजारी में संलिप्त हैं।

उन्होंने कहा कि यह शिकायत सोशल मीडिया मंच ''लोकल सर्किल्स'' से स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए प्राप्त हुई है। सोमानी ने पत्र में कहा, '' उपरोक्त के मद्देनजर आपसे अनुरोध है कि अपने सतर्कता अधिकारियों को रेमडेसिविर टीके को अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक पर बिक्री और इसकी कालाबाजारी को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दें।'' 

Pardeep

Advertising