राज्य को हिंसा के दलदल से मिलकर बाहर निकाला जाए: महबूबा

Sunday, May 06, 2018 - 12:03 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान अज्ञात हमलावारों की गोलीबारी में दो युवकों और पुलिस के वाहन की चपेट में आने से एक युवक के मारे जाने पर गहरा दुख और रोष व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि समय की मांग है कि राज्य को हिंसा के दलदल से बाहर निकाला जाए। 

मुफ्ती ने कहा कि पुलिस वाहन से हुई मौत के संबंध में कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है। उन्होंने बयान में कहा,"नागरिकों के मारे जाने पर किसी का हित नहीं सध रहा है। इससे हम अनिश्चितता और अराजकता की स्थिति में पहुंच रहे हैं। समय की मांग है कि राज्य को हिंसा के दलदल से बाहर निकाला जाए। इसके लिए हमने सभी नेतृत्वों से राजनीति से ऊपर उठकर आगे आने की बार-बार अपील किया है।" 

उल्लेखनीय है कि एक युवक की हाजिन और दूसरे की सोपोर में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी श्रीनगर के नूरबाग इलाके में पुलिस वाहन की चपेट में आने से युवक आदिल की मौत के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को कानूनी कदम उठाने का आदेश दे दिया गया है। 

Pardeep

Advertising