विनय मोहन क्वात्रा के कार्यकाल को मिला विस्तार, अब 2024 तक रहेंगे विदेश सचिव

Monday, Nov 28, 2022 - 07:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क : विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा को उनकी सेवानिवृति की तिथि 31 दिसंबर से आगे 16 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश से यह जानकारी मिली है। क्वात्रा ने एक मई को विदेश सचिव का कार्यभार संभाला था । उनसे पहले इस पद पर हर्षवर्द्धन श्रृंगला कार्यरत थे।

सरकारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय विदेश सेवा के 1988 बैच के अधिकारी विनय मोहन क्वात्रा को विदेश सचिव के रूप में सेवा विस्तार प्रदान किया है । क्वात्रा का सेवा विस्तार ऐसे समय में किया गया है जब भारत जी20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण करने जा रहा है और अगले वर्ष इस समूह की शिखर बैठक की मेजबानी करेगा ।

Parveen Kumar

Advertising