केंद्र को रोहिंग्या की पहचान और बायोमेट्रिक जानकारी दें राज्य सरकारें: राजनाथ

Monday, Oct 01, 2018 - 04:15 PM (IST)

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्यों से रोहिंग्या शरणार्थियों की पहचान कर उनका बायोमेट्रिक जानकारी इकट्ठी करने को कहा गया है, यह जानकारी आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दी। राजनाथ ने कहा कि कि राज्यों द्वारा दी गई रिपोर्टों को केंद्र राजनयिक माध्यम से म्यामां सरकार को भेजेगा। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यहां अंतर्राज्यीय संबंधों और माओवादी समस्या सहित सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की।

वहीं उन्होंने कहा कि राज्यों को केंद्रीय बलों की आवश्यकता है, जिसे केंद्र आवश्यकता अनुसार मुहैया कराएगा। बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी शामिल हुए। ओडिशा की ओर से इस बैठक में वित्त मंत्री शशिभूषण बेहरा ने हिस्सा लिया।

Seema Sharma

Advertising