अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है राज्य सरकार और पुलिस : गहलोत

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 09:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि वह अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। गहलोत ने राजधानी जयपुर में अपराध की दो घटनाओं की खबर साझा करते हुए 'एक्स' पर लिखा,“जयपुर को क्यों बनने दिया जा रहा है ‘क्राइम कैपिटल' (अपराध की राजधानी)? यह आज के अखबार में हैं जिसमें जयपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति स्पष्ट हो रही है।

राजस्थान में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं पर ऐसा लगता है कि राज्य सरकार का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है।” उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जयपुर में हत्या, बलात्कार व लूट की घटनाएं होना आम बात हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रदेश की राजधानी की ऐसी स्थिति है तो बाकी जिलों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

गहलोत के अनुसार,“जयपुर की जनता जानना चाहती है कि आखिर कब शहर में ऐसा वातावरण बन सकेगा जिससे आमजन में भय की स्थिति न रहे।” एक अन्य पोस्ट में गहलोत ने 'राष्ट्रीय पर्यटन दिवस' पर उनके नेतृत्व वाली पूर्व सरकार द्वारा पर्यटन के विकास के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “आज राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर मैं वर्तमान सरकार को कहना चाहता हूं कि पर्यटन में रोजगार देने की अपार संभावना है। हमारी सरकार के दौरान शुरू किए गए कामों को आगे बढ़ाकर (मौजूदा सरकार) पर्यटन और रोजगार दोनों को बढ़ावा दे सकती है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News