वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़: कटरा रवाना हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

Saturday, Jan 01, 2022 - 10:46 AM (IST)

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में मची भगदड़ के बाद उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के कटरा के लिए रवाना हो गए हैं। 

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं।

 

सिंह ने शनिवार को ट्वीट किया, "मैं माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में हुई दुर्घटना के कारण पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए तत्काल कटरा रवाना हो रहा हूं। मैं प्रशासन के साथ विस्तार से चर्चा करूंगा और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जानकारी दूंगा।"

 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री भगदड़ के कारण पैदा हुए हालात पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं।

 

मंत्री ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री मोदी ने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों को हर प्रकार की चिकित्कीय मदद मुहैया कराने के निर्देश जारी किए हैं।"

 

जम्मू-कश्मीर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है और 20 अन्य घायल हुए हैं। भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू से करीब 50 किलोमीटर दूर त्रिकुटा पर्वत पर स्थित है।

Monika Jamwal

Advertising