स्टालिन सरकार का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, मंहगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया

Tuesday, Dec 28, 2021 - 07:32 PM (IST)

​नेशनल डेस्क: तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को अपने कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) को एक जनवरी से 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने की घोषणा की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में गंभीर वित्तीय संकट के बावजूद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सात सितंबर को विधानसभा में नियम 110 के तहत उनके द्वारा की गई घोषणा के अनुसार डीए को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने के आदेश जारी किए थे।

डीए में वृद्धि के बाद सरकार प्रति वर्ष 8,724 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च उठायेगी। स्टालिन ने ग्रुप सी और डी कर्मचारियों के लिए पोंगल उपहार के रूप में 3,000 रुपये, पेंशनभोगियों के लिए 500 रुपये और अन्य कर्मचारियों तथा पेंशभोगियों के लिये क्रमश: 1,000 रुपये तथा 500 रुपये की घोषणा की। इस मद में भी सरकारी खजाने पर 169.56 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

rajesh kumar

Advertising