स्टालिन ने जीएसटी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ये गरीबों का ‘शोषण'' करने वाला

Monday, Apr 15, 2024 - 04:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने सोमवार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को गरीबों का ‘शोषण' करने वाला करार दिया। उन्होंने साथ ही जानना चाहा कि क्या ‘सेल्फी लेने' को भी भविष्य में इस कर के दायरे में लाया जाएगा।

स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर आश्चर्य व्यक्त किया कि जीएसटी अधिनियम के तहत ‘‘ सभी चीज पर कर है, फिर वह होटल हो या दो पहिया वाहनों की मरम्मत।'' उन्होंने कहा, ‘‘ रेस्तरां में खाने के बिल में जीएसटी का अंश देखने के बाद मध्यमवर्गीय परिवार गब्बर सिंह टैक्स पर विलाप कर रहे हैं। आगे क्या? क्या सेल्फी लेने पर भी जीएसटी लागू होगा? क्या भाजपा (शासन) गरीबों के प्रति दया नहीं दिखा सकती, जिसने 1.45 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स माफ कर दिया?''

स्टालिन ने कहा, ‘‘ जीएसटी कर प्रणाली के तहत लगभग 64 प्रतिशत कर आम लोगों से आता है; 33 प्रतिशत मध्यम वर्ग से और केवल तीन प्रतिशत अति अमीरों से आता है। गरीबों के इस ‘शोषण' को बदलने के लिए ‘इंडिया' (गठबंधन) के लिए वोट करें।'' 

Mahima

Advertising