श्रीनगर के एसएसपी ने सुरक्षा प्राप्त लोगों के होटलों में सुरक्षा की समीक्षा की

Thursday, Apr 01, 2021 - 02:53 PM (IST)


श्रीनगर : श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप चौधरी ने  शहर के उन होटलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, जहां सुरक्षा प्राप्त लोगों को ठहराया गया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि होटलों में ठहरे ऐसे लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए कर्मियों की जांच की गयी और उन्हें विशेष चौकस रहने को कहा गया।

 

प्रवक्ता के अनुसार एसएसपी ने ऐसे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों और केंद्रीकृत निगरानी को बढ़ाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन करने और 24 घंटे चौकस रहने को कहा गया।


 

Monika Jamwal

Advertising