SSC पेपर लीक मामला: राजनाथ ने छात्रों को दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

Sunday, Mar 04, 2018 - 02:03 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में कथित धांधली होने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात के बाद भाजपा के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि सिंह ने छात्रों की चिंताओं और आपत्तियों को ध्यानपूर्वक सुना है और इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल तिवारी के नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्री से मिला था। एसएससी की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले को लेकर सैकड़ों उम्मीदवार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वह इस घटना की केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

इन उम्मीदवारों ने पिछले कुछ दिनों से अपनी मांग को लेकर अभियान तेका कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी ये उम्मीदवार अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों ने प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में परीक्षा का आयोजन करनेवाली निजी संस्था पर आरोप लगाया है। गौरतलब है कि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद उसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे यह मामला प्रकाश में आया। इसके बाद देश भर में इस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और इन उम्मीदवारों ने प्रदर्शन कर जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ करवाई की मांग की।

 

Advertising