चार महीने बाद खुला श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग

Wednesday, Mar 21, 2018 - 11:41 AM (IST)

श्रीनगर : मध्य कश्मीर के गंदरबल जिले में श्रीनगर-सोनमर्ग रोड बर्फ जमा होने के कारण पिछले चार महीने से बंद मार्ग को खोल दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि लद्दाख को कश्मीर से जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग सोनमर्ग पर सिर्फ  हल्के वाहनों के परिचालन की अनुमति है। पिछले वर्ष दिसंबर में सडक़ पर बर्फ  जमा होने से फिसलन के कारण इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।

 

उन्होंने कहा कि बर्फ को हटा दिया गया है और वाहनों के आवाजाही की अनुमति दी गई। अगले आदेश तक सिर्फ  हल्के वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी गई है। पर्यटक और स्थानीय लोग सोनमर्ग अप्रेल और मई महीने में सैर करने आते हैं। इस दौरान यह क्षेत्र बर्फ से ढका होता है। इस बीच श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर सोनमर्ग से जोजिला दर्रा के बीच बर्फ  हटाने का अभियान जोरों पर है। अगले महीने के पहले सप्ताह में राजमार्ग पर यातायात शुरू होने की उम्मीद है।

Punjab Kesari

Advertising