श्रीनगर: मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकी ढेर, पुलिस ने सर्च ऑप्रेशन में विस्फोट से उड़ाए 5 घर

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 06:38 PM (IST)

श्रीनगर: श्रीनगर के बाहरी इलाके मुजगुंड में शनिवार को दोपहर बाद सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में सेना के पांच जवान घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। शनिवार दोपहर शुरू हुआ सेना का सर्च ऑप्रेशन आज सुबह खत्म हुआ। मारे गए आतंकियों में 14 साल का आतंकी मुदासिर भी शामिल था।

PunjabKesari

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मुजगुंड में एक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया था। सेना ने इस इलाके के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं को सील कर दिया था और हर में घर में तलाशी ली थी।
PunjabKesari
जब सुरक्षाबल के जवान एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने आज तड़के मार गिराया। वहीं आतंकियों की तलाश में पुलिस ने पांच घरों को विस्फोट कर उड़ा दिया

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News