श्रीनगर-लॉकडाउन के बाद खुला मुगल गार्डन, लोगों ने खूब उठाया लुत्फ...देखिए तस्वीरें

Thursday, Jul 09, 2020 - 12:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर में पहले अनुच्छेद 370 के खत्म होने और फिर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण पर्यटकों के लिए पिछले 11 महीने से बंद जम्मू-कश्मीर के दरवाजे धीरे-धीरे खुलने लगे है। बुधवार को कोरोना संकट के बीच सभी गॉडर्नों और पार्क को खोलने का फैसला किया गया। इस बीच श्रीनगर की विश्व प्रसिद्ध डल झील के किनारों पर मुगल गार्डन निशात भी खोल दिया गया।

पहले दिन गार्डन खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया और लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया। बच्चों से लेकर बड़ों ने खूब लुत्फ उठाया।

बता दें कि लॉकडाउन के चलते देशभर के सभी मंदिर, मॉल, रेस्त्रां आदि बंद रहे थे। जून के पहले हफ्ते से अब देश धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है और होटल, मॉल आदि खोल दिए गए हैं।

Seema Sharma

Advertising