श्रीनगर: G20 सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों ने गोल्फ का उठाया लुत्फ, सैर के लिए मुगल गार्डन भी गए, देखें तस्वीरें

Thursday, May 25, 2023 - 12:20 AM (IST)

श्रीनगरः जी20 पर्यटन कार्य समूह की तीसरी बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने बुधवार को गोल्फ का आनंद लिया और प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सैर की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रतिनिधि जिस होटल में ठहरे हैं उसके ‘लॉन' में सुबह आयोजित एक योग सत्र में भी उन्होंने हिस्सा लिया। अधिकारियों ने कहा कि प्रतिनिधियों और भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स (आरएसजीसी) में गोल्फ खेला। 

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने डल झील के किनारे स्थित प्रसिद्ध मुगल गार्डन ‘निशात' का दौरा किया। उसके बाद, प्रतिनिधियों ने शहर के मध्य में हाल ही में पुनर्विकसित ‘पोलो व्यू' बाजार का दौरा किया। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने दुकानदारों से भी बातचीत की और कुछ स्थानीय कला स्मृतिचिन्ह और अन्य सामान खरीदे। बाद में प्रतिनिधि ‘परी महल' उद्यान भी देखने पहुंचे।  

Pardeep

Advertising