दुनिया का दसवां सबसे गंदा शहर है श्रीनगर

Wednesday, May 02, 2018 - 11:36 AM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है पर डब्लयूएचओ की एक रिपोर्ट ने श्रीनगर की कुछ अलग ही तस्वीर पेश की है। 2016 के लिए दुनिया के 15 सबसे गंदे शहरों की सूची जारी की गई है जिसमें श्रीनगर का नंबर दसवां हैं जबकि 15 में से 14 शहर अकेले भारत के हिस्से में आए हैं। इस सूची में दिल्ली का नाम भी है लेकिन दिल्ली के लिए राहत की बात यह है कि इस बार उसके स्तर में मामूली सी बेहत्तरी आई है और दिल्ली छठे स्थान पर आया है। डब्लयूएचओ के डाटाबेस से इस बात का पता चलता है कि 2010 से लेकर 2014 के बीच दिल्ली के प्रदूषण स्तर में मामूली सी बेहत्तरी हुई।


डब्लयूएचओ के अनुसार दुनिया में हर 10 में से नौ लोग काफी प्रदूषित हवा में सांस लेते हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि बाहर और घरेलू वायु प्रदूषण के कारण दुनिया भर में 70 लाख लोगों की मौत होती है।
 

Monika Jamwal

Advertising