Kolkata Doctor Murder Case : रेप-हत्या की घटना से चारों तरफ आक्रोश, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का बयान आया सामने

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 09:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत के बाद देशभर में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। युवाओं से लेकर बॉलीवुड सिलेब्स और अब आध्यात्मिक गुरुओं ने भी महिला डॉक्टर के साथ हुई भीभत्स घटना और मर्डर पर चिंता जाहिर की है। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री-श्री रविंशकर ने कहा कि हाल के दिनों में एक बहुत ही अप्रिय घटना घटी है जो समाज में निराशा और नैतिकता की कमी को दर्शाती है। लेकिन साथ ही आप देखिए नवरात्रि आने वाली है और महिलाएं वहां होंगी।

PunjabKesari

संस्कृति को गलत रास्ते पर जाने की अनुमति नहीं दे सकते

रविशंकर ने कहा, ''वहां लोग नाच रहे हैं और पार्टी कर रहे हैं और एक तरफ यह सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि लेकिन इस देश में कुछ ऐसे इलाके हैं जो अभी भी बहुत सुरक्षित नहीं हैं। दुर्भाग्य से उन्हें बहुत सख्ती से निपटना पड़ता है और महिलाओं, बच्चों या बुजुर्गों पर इस तरह के किसी भी अत्याचार की निंदा करनी चाहिए। यह बहुत गंभीर है। हमें इसे उठाना होगा क्योंकि हम समाज की संस्कृति को गलत रास्ते पर जाने की अनुमति नहीं दे सकते। समाज की संस्कृति कम हो गई और हिंसा की संस्कृति ने उन जगहों पर कब्ज़ा कर लिया जो भारत का हिस्सा नहीं थे।''

PunjabKesariआध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने कहा, ''सहस्राब्दियों से बहुत जागरूकता पैदा करने की ज़रूरत है और बहुत काम करने की ज़रूरत है। साथ ही, आप भारत में कल्पना भी नहीं कर सकते कि जब डॉक्टर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं, वे लोगों की जान बचाने के लिए वहाँ हैं और उन पर हमला किया गया है... यह जागरूकता की कमी को दर्शाता है। मैं इस पूरे देश और दुनिया के चिकित्सा समुदाय को बताना चाहता हूँ कि हम आपके साथ हैं। हमारी एकजुटता आप सभी के साथ है।''

PunjabKesariक्या है मामला?

आपको बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में एक 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर मृत पाई गई थी। जिसके बाद पता चला कि महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई है। इस मामले में 10 अगस्त को एक नागरिक स्वयं सेवक को गिरफ्तार किया गया है और रेप केस और हत्या की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News