अाज भारत पहुंचेंगे श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे

Tuesday, Nov 21, 2017 - 12:30 AM (IST)

नई दिल्ली: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने के लक्ष्य के साथ मंगलवार को भारत की चार दिन की यात्रा शुरू करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यापक मुद्दों पर बातचीत करेंगे। दोनों की बैठक में मछुआरों के विवादित मुद्दे पर चर्चा होने की भी संभावना है। 

द्वीपीय देश के पास चीन द्वारा नौसैनिकों की मौजूदगी को बढ़ाए जाने के बीच दोनों नेताओं के समुद्री सुरक्षा पर भी बातचीत करने की संभावना है। विदेश मंत्रालय के अनुसार श्रीलंका के प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के पहले चरण में बेंगलुरु जाएंगे। वह बुधवार को यहां पहुंचेंगे। विक्रमसिंघे को साइबर स्पेस पर पांचवें वैश्विक सम्मेलन में भी हिस्सा लेना है। प्रधानमंत्री मोदी ने मई में विक्रमसिंघे को आमंत्रित किया था।  
 

Advertising