श्रीलंका हमले के बाद दक्षिण भारत को खतरा, महाराष्ट्र, गोवा समेत 8 राज्यों में अलर्ट

Saturday, Apr 27, 2019 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली: श्रीलंका (Sri Lanka) में आतंकी हमले (Terrorist Attack) के बाद 8 तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया जानकारी मिलने के बाद तमिलनाडु (Tamilnadu), महाराष्ट्र (Maharashtra), कर्नाटक (Karnataka), केरल (Kerala), तेलंगाना (Telangana), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), गोवा (Goa) और पुडुचेरी (Puducherry), में हमले के खतरे के चलते अलर्ट (Alert) जारी किया गया है।

शुक्रवार को बेंगलुरु पुलिस के पास एक शख्स ने फोन किया। जिसें ये दावा किया गया कि उसके पास सूचना है कि आतंकी 8 राज्यों में हमलों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद कर्नाटक के डीजीपी-आईजीपी (DGP-IGP) ने 7 राज्यों के डीजीपी को खत लिखकर अलर्ट रहने को कहा है।

शख्स ने खुद को लॉरी ड्राइवर बताया और बेंगलुरु सिटी पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन किया। उसने दावा करते हुए कहा कि तमिलनाडु के रामनाथपुरम में 19 आतंकवादी मौजूद हैं और ये आतंकी आठ राज्यों में ट्रेनों में हमला कर सकते हैं।

Anil dev

Advertising