AAP का आरोप- भाजपा से जुड़े हैं जासूसी गिरोह के आईएसआई एजेंट, जांच की मांग

Monday, Feb 20, 2017 - 06:42 PM (IST)

भोपाल: आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में पकड़े गए जासूसी गिरोह के कुछ आईएसआई एजेंटों के भाजपा से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराई जानी चाहिए। दिल्ली की आप सरकार के श्रम मंत्री और प्रदेश आप के प्रभारी गोपाल राय ने कहा, ‘यह किसी को पता नहीं था कि पठानकोट में आईएसआई को जांच के लिए बुलाने वाली भाजपा पार्टी अपने संगठन के अंदर आईएसआई के एजेंटों को पालने और पोसने वाली पार्टी है। यह बात देश को मप्र से पता चली है। इस पर बहुत बड़ी लीपा पोती करने की कोशिश हो रही है।’ 

उन्होंने कहा, ‘ये एजेंटे आपके घर में घुसे हैं, पार्टी (भाजपा) में घुसे हैं, लेकिन हैरानी है कि आपको पता ही नहीं चलता। यह गंभीर मामला है और राष्ट्र के साथ बहुत बड़ा धोखा हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ मध्यप्रदेश का मामला नहीं है। यह रोग कितनी गहराई तक घुसा है इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। इसलिए आप की मांग है कि उच्चतम न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से इस मामले की पूरी जांच करायी जानी चाहिए ताकि देश सुरक्षित रह सके।’

उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र की सत्ता में आने के बाद भाजपा ने जिस तरह से राष्ट्रवाद का ढोंग किया है। जिस तरह से देशभक्ति के नारे लगाते रहे हैं। उससे शंका तो पहले से ही थी क्योंकि आजादी के लड़ाई के दौरान भी इनके पूर्वजों का राष्ट्रवाद और देशभक्ति से कोई लेना-देना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि यह सवाल भी बार-बार उठते थे कि आखिर कि आजादी के बाद भी लंबे समय तक आरएसएस के मुख्यालय पर तिरंगा झंडा क्यों नहीं लगाया जाता है। 


 

Advertising