आसमान में PAK के हमले का मुंहताेड़ जवाब देगी SPYDER मिसाइल!

Tuesday, Feb 28, 2017 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना अगले कुछ हफ्तों में पश्चिमी सीमाओं पर इजरायली वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली (SPYDER) की मदद से रक्षा तंत्र को मजबूती देगा। रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने  बताया कि SPYDER मिसाइल सिस्टम को पश्चिमी सीमा पर तैनात करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अगर पड़ोसी मुल्क विमान, क्रूज मिसाइल, निगरानी विमान या ड्रोन द्वारा हमारे हवाई क्षेत्र के उल्लंघन करने की कोशिश करता है तो SPYDER उसे नाकाम करने में सक्षम होगा।

क्या है SPYDER? 
सतह से हवा में मार करने में सक्षम इजराइली SPYDER 15 किमी दूर और 20 और 9000 मीटर ऊंचाई के बीच दुश्मन को तबाह कर सकता है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायु सेना SPYDER का इस्तेमाल सतह से हवा में मार करने वाले स्वदेशी मिसाइल आकाश के साथ करेगी। SPYDER को खरीदने की डील भारतीय वायुसेना ने साल 2008 में ही कर ली थी। डील के तीन-चार महीनों के बाद सप्लाई भी शुरू हो गई थी। खास टाट्रा ट्रकों के न होने की वजह से प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई। टाट्रा ट्रकों की खरीद में घूस लेने-देने का आरोप लगा था।

Advertising