ओमिक्रोन के खिलाफ Sputnik V की दो डोज़ ज्यादा असरदार, स्टडी से हुआ खुलासा

Friday, Jan 21, 2022 - 02:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ अमेरिकी वेक्सीन फाइजर के मुकाबले रूसी टीका स्पूतनिक वी (Sputnik V) ज्यादा असरदार बताया गया है। इस स्टडी में कई लोगों को शामिल किया गया था जिन्होंने स्पूतनिक वी और फाइजर की वैक्सीन लगाई थी। Sputnik V वैक्सीन के 2 डोज़ फाइजर के 2 डोज़ की तुलना में ओमिक्रॉन वेरिएंट पर दोगुना असर दिखाते हैं। इस बात का खुलासा गमलेया इंस्टीट्यूट नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और इटेलियन स्पालनजानी इंस्टीट्यूट की ज्वाइंट स्टडी में हुआ है।

गमलेया इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने कहा है कि स्पूतनिक वी में ओमीक्रोन के खिलाफ लड़ने की क्षमता बेहतर है। यह वेक्सीन नए वेरिएंट के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 

 

Hitesh

Advertising