कोरोना की हर स्ट्रेन के खिलाफ कारगर है रेवोल्यूशनरी वन शॉट वैक्सीन स्पूतनिक लाइट

Friday, May 07, 2021 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रूस ने कोरोना वायरस को मात देने के लिए स्पूतनिक वी का नया वर्जन सपुतनिक लाइट निकाला है जिसे कि सिंगल डोज़ वैक्सीन बताया गया है जो कोरोना को मात देने में कारगर है। आपको बता दें कि रूस ने कोरोना को मात देने वाली दुनिया की पहली वैक्सीन स्पुतनिक वी का निर्माण इससे पहले किया था, जिसका इस्तेमाल अब करीब 60 देशों में किया जा रहा है। इसका ही नया वर्जन स्पुतनिक लाइट है जोकि 80 फीसदी तक असरदार है। इस वैक्सीन का ट्रायल 5 दिसंबर 2020 से 15 अप्रैल 2021 तक चलाया गया था। स्पुतनिक लाइट को लेकर यह कहा जा रहा है कि कोरोना की हर स्ट्रेन के खिलाफ यह कारगर साबित होती है और इसका अलग-अलग म्यूटेंट पर टैस्ट भी किया गया है।

 

हैरानी की बात तो यह है कि स्पुतनिक लाइट लगाने के बाद किसी को भी सीरियस बीमारी का लक्षण पैदा ही नहीं हुआ है। अभी स्पुतनिक लाइट की शुरुआती कीमत 10 डॉलर बताई जा रही है जोकि अलग-अलग देशों में अलग-अलग हो सकती है। इस वैक्सीन का सिंगल शॉट ही कारगर है तो ऐसे में कम वक्त में बड़ी जनसंख्या को टीका लगाया जा सकता है जिससे संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकेगा।

Hitesh

Advertising