होली के दिन क्रिकेट जगत के इस स्टार खिलाड़ी की बेटी का हुआ निधन, शेयर की पोस्ट...
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 04:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: त्योहारों के इस माहौल में, जब हिंदू धर्म के अनुयायी होली का उत्सव मना रहे हैं और इस्लाम को मानने वाले रमज़ान की इबादत में लीन हैं, उसी दौरान क्रिकेट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई की 2 साल की बेटी का निधन हो गया, जिससे पूरे क्रिकेट समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।
अचानक आई दुखद खबर, करीम जनत ने दी जानकारी
अफगानिस्तान के क्रिकेटर करीम जनत ने सोशल मीडिया पर यह हृदयविदारक खबर साझा की। उन्होंने लिखा, "बहुत ही भारी मन से यह साझा कर रहा हूं कि मेरे करीबी दोस्त हजरतुल्लाह जजई ने अपनी नन्ही बेटी को खो दिया है। यह उनके और उनके परिवार के लिए अत्यंत कठिन समय है। कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें।"
क्रिकेट करियर में जजई की उपलब्धियां
हजरतुल्लाह जजई अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सफेद गेंद क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने 16 वनडे मैचों में 361 रन बनाए हैं, जबकि टी20 में 45 मुकाबलों में 1160 रन उनके नाम दर्ज हैं। वह टी20 में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रखते हैं, जब उन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ महज 62 गेंदों में 162 रनों की पारी खेली थी। दिसंबर 2024 में उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।
क्रिकेट जगत ने जताया शोक
क्रिकेट प्रेमियों और उनके साथियों ने इस खबर पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। जजई के लिए यह एक असहनीय क्षण है, और क्रिकेट जगत उनके परिवार के साथ इस दुखद समय में खड़ा है।