ग्रेनेड हमले में 15 जानें बचाने वाले एसपीओ को बदले में मिला यह ईनाम

Monday, Sep 25, 2017 - 01:10 PM (IST)

श्रीनगर: नार्थ कश्मीर के सोपोर में आतंकियों द्वारा फैंके गए ग्रेनेड से 15 लोगों की जानें बचाने वाले एसपीओ को पुलिस ने ईनाम दिया है। एसपीओ की सेवाओं को नियमित कर दिया गया है। आतंकवादियों ने कल सोपोर के मैनचौक में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर ग्रेनेड दागा था। गाड़ी बुलेट प्रूफ थी और उसमें 15 जवान सवार थे। अगर ग्रेनेड फटता तो सभी की जान चली जाती क्योंकि बुलेट प्रूफ होने के नाले एक भी छर्रा गाड़ी से बाहर नहीं जाता और सबको प्राण गंवाने पड़ते। एसपीओ ने सतर्कत बरतते हुए फौरन ग्रेनेड को गाड़ी से बाहर फैंक दिया और सभी के प्राण बचा लिए।


मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एसपीओ की सेवाओं को नियमित कर उसे ईनाम दिया है। हांलाकि ग्रेनेड गाड़ी से दूर जाकर फट गया था और उसमें कुछ लोग घायल भी हो गए थे पर एसपीओ की समझ से सबकी जान बच गई। एसपीओ की बाहदुरी की पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तारीफ की है।

 

Advertising