श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट कर्मचारियों पर हमला, आर्मी ऑफिसर ने लात-घूसों से पीटा, टूटी हड्डी

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 02:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान SG-386 के बोर्डिंग गेट पर एक यात्री ने एयरलाइन के चार कर्मचारियों पर बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें रीढ़ की हड्डी के टूटने और जबड़े में फ्रैक्चर जैसी गहरी चोटें शामिल हैं। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि यात्री ने कर्मचारियों पर लात-घूंसे से हमला किया। हमले की वजह से एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन यात्री ने उस पर बेहोश अवस्था में भी हमला जारी रखा। जब एक अन्य व्यक्ति ने बेहोश कर्मचारी की मदद के लिए झुकने की कोशिश की, तो हमलावर ने उसके जबड़े पर जोरदार लात मारी, जिससे उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा। घायल कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने हमलावर यात्री को हिरासत में ले लिया है और पुलिस जांच कर रही है। स्पाइसजेट ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इस वजह से हुई लड़ाई

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि जब कर्मचारी यात्री को निर्धारित सीमा से अधिक केबिन बैगेज (कुल 16 किलोग्राम) के लिए अतिरिक्त शुल्क चुकाने को कह रहे थे, तो यात्री ने इंकार कर दिया। इसके बाद वह बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना ही ज़बरदस्ती एयरोब्रिज में घुस गया, जो विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन है। सुरक्षाकर्मी ने जब उसे वापस गेट पर लाया, तो वहां स्थिति और बिगड़ गई। गेट पर यात्री ने चार ग्राउंड स्टाफ पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। प्रवक्ता ने बताया कि एक कर्मचारी हमले में बेहोश होकर ज़मीन पर गिर गया, लेकिन हमलावर ने उस पर हमला जारी रखा। घायल कर्मचारी की मदद के लिए झुके एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर चोट आई — उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा।

यात्री अब नहीं कर सकेगा हवाई यात्रा

घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्पाइसजेट ने इस हमले को "जानलेवा" करार देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखा है और हमलावर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस में एफआईआर दर्ज कर दी गई है और एयरलाइन ने यात्री को नो-फ्लाई सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका मतलब यह है कि अब वह यात्री किसी भी व्यावसायिक उड़ान से यात्रा नहीं कर सकेगा। स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News