स्पाइसजेट, इंडिगो 25 मार्च से टी-2 से भरेंगी उड़ान

Friday, Mar 16, 2018 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्ली (अनिल सलवान): इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर अपने परिचालन स्थानांतरित करने में काफी आना-कानी करने के बाद किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट और सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो अंतत: इसके लिए राजी हो गई हैं। स्पाइसजेट ने गुरुवार को बताया कि वह 25 मार्च से सात शहरों को जाने वाली अपनी उड़ानें टी-2 पर स्थानांतरित करेगी।

इंडिगो के सूत्रों का भी कहना है कि वह 25 मार्च से अपनी कुछ उड़ानें टी-2 से शुरू करेगी। स्पाइसजेट की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कोचीन, अहमदाबाद, पटना, पुणे, गोवा, सूरत और गोरखपुर की उसकी उड़ानें 25 दिसंबर से टी-2 से उड़ान भरेंगी जबकि शेष उड़ानों का परिचालन टर्मिनल-1 से ही होता रहेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए टी-2 से जाने वाली उड़ानों की संख्या से पहले ‘8’ लगाकर उन्हें चार अंक का बनाया गया है जिससे यात्री आसानी से टर्मिनल की पहचान कर सकें। मसल उड़ान संया एसजी 8913 टर्मिनल-2 से उड़ान भरेगी।

दिल्ली हवाई अड्डे की विस्तार योजना के मद्देनजर पुराने अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल टी-2 को नए सिरे से तैयार किया गया है। इस पर आंशिक उड़ानों को स्थानांतरित कर टी-1 पर बोझ कम किया जाएगा। वहां से परिचालन भी चलता रहेगा और चरणबद्ध तरीके से उसका क्षमता विस्तार भी किया जाएगा। टी-2 पिछले साल जनवरी में ही तैयार हो गया था, लेकिन किसी भी एयरलाइंस के वहां सेवाएं स्थानांतरित करने के लिए तैयार नहीं होने के कारण इसमें देरी हुई।

किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर ने 29 अक्टूबर से अपना पूरा परिचालन टी-2 पर स्थानांतरित कर दिया था जबकि इंडिगो और स्पाइसजेट ने हवाई अड्डा परिचालक कंपनी डायल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अदालत से प्रतिकूल फैसला आने के बाद दोनों कंपनियां अपना कुछ परिचालन टी-2 पर स्थानांतरित करने के लिए तैयार हुई हैं।

Advertising