SpiceJet Flight: टेकऑफ के आधे घंटे बाद हवा में अचानक खुल गया विंडो फ्रेम, मची अफरा-तफरी, गोवा से पुणे जा रही थी फ्लाइट, VIDEO

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 08:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  हवा में एक पल के लिए सब कुछ थम सा गया — जब स्पाइसजेट की फ्लाइट SG‑1080 में एक खिड़की का फ्रेम उड़ान के दौरान ढीला होकर निकल गया। गोवा से पुणे जा रही इस उड़ान में मौजूद यात्रियों के लिए ये कुछ सेकंड का डरावना अनुभव था, जिसने सभी की धड़कनें बढ़ा दीं।

मंगलवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यात्रियों की बेचैनी और एक महिला की घबराहट साफ देखी जा सकती है। उस महिला के साथ एक छोटा बच्चा भी था। पीछे की सीट पर बैठे एक यात्री मंदार सावंत ने बताया कि टेकऑफ के करीब आधे घंटे बाद विंडो का फ्रेम अचानक उखड़ गया, जिससे केबिन में बेचैनी फैल गई।

 क्रू ने की तुरंत कार्रवाई, हादसा टला
क्रू ने तुरंत महिला और बच्चे को पीछे की सीटों पर शिफ्ट कर दिया और विंडो को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अंततः फ्लाइट सामान्य रूप से पुणे में लैंड हुई।

स्पाइसजेट ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह खिड़की का "नॉन-स्ट्रक्चरल ट्रिम" हिस्सा था, जिससे फ्लाइट सेफ्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। एयरलाइन के मुताबिक, केबिन प्रेशर उड़ान के दौरान सामान्य रहा और विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद विंडो को ठीक कर दिया गया।

  DGCA की नजर में पहले से है Q400 बेड़ा
हालांकि मामला यहीं नहीं रुका — DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि स्पाइसजेट के Q400 विमानों को पहले भी मेंटेनेंस से जुड़ी शिकायतों के कारण DGCA की निगरानी में रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News