ऑफ द रिकॉर्डः प्रियंका गांधी के दिल्ली, गुरुग्राम व लखनऊ में शिफ्ट होने की अटकलें

Sunday, Jul 12, 2020 - 04:20 AM (IST)

नई दिल्लीः 35 लोधी एस्टेट बंगले को खाली करने के आदेशों के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा के अगले गंतव्य (शिफ्ट होने पर) लुटियन दिल्ली और लखनऊ को लेकर राजनीतिक वर्ग में चर्चा जारी है। कुछ समय पहले इस तरह की खबरें थीं कि वह अपनी चाची स्वर्गीय शीला कौल के घर लखनऊ जा रही हैं। उनके करीबी प्रबंधकों ने संकेत दिया था कि वह निष्कासन आदेशों के खिलाफ अपील भी नहीं करेंगी और कांग्रेस पार्टी को यू.पी. के महासचिव प्रभारी के रूप में मजबूत करने के लिए लखनऊ चली जाएंगी। उन्हें 31 जुलाई तक 35 लोधी एस्टेट बंगले को खाली करना है और अगर सूत्रों की मानें तो वह बंगले को लेकर आगे विस्तार देने की मांग नहीं करेंगी। 

हालांकि परिवार के कई करीबी कहते हैं कि वह कुछ समय के लिए विस्तार की तलाश कर सकती हैं क्योंकि कोविड महामारी के चलते कई क्षेत्रों में लॉकडाऊन जारी है। वहीं कुछ खबरें हैं कि वह तुरंत लखनऊ शिफ्ट होने और इसे अपना राजनीतिक आधार बनाने के लिए तैयार नहीं हैं। यू.पी. में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए वह अपने परिवार के साथ यू.पी. की यात्रा करने का जोखिम नहीं उठाना चाहतीं, क्योंकि रॉबर्ट वाड्रा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने व्यापारिक साम्राज्य के कारण यू.पी. को अपना आधार नहीं बना सकते। वह चाहते हैं कि प्रियंका गुरुग्राम में शिफ्ट हो जाएं।

डी.एल.एफ. के अरलिया में रॉबर्ट वाड्रा का महलनुमा फ्लैट है लेकिन प्रियंका को फ्लैट सिस्टम पसंद नहीं है। इसी तरह रॉबर्ट वाड्रा को सुबह और प्रियंका गांधी को शाम को लोधी गार्डन में टहलना पसंद है। इस हफ्ते की शुरूआत में वाड्रा ने लोधी गार्डन में अपने टहलने की कई तस्वीरें ट्वीट की थीं। वहीं गुरूग्राम राजनीतिक रूप से प्रियंका के लिए ठीक नहीं है। ऐसे में अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि वह अस्थायी रूप से अपनी बेटी मिराया और पति रॉबर्ट के साथ अपनी मां के 10 जनपथ हाऊस में शिफ्ट हो सकती हैं। 

Pardeep

Advertising