स्पेशल टाडा कोर्ट ने दाऊद के करीबी टकला को 28 मार्च तक की पुलिस हिरासत में भेजा

Monday, Mar 19, 2018 - 05:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः 1993 मुंबई बम धमाके के मुख्य आरोपियों में से एक रहा मोहम्मद फारुक उर्फ टकला को सोमवार को स्पेशल टाडा कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

वहीं मामले की सुनवाई के दौरान सीबाआइ ने फारुक की 14 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की थी। एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि पुलिस हिरासत में जांच के दौरान दिए गए उसके बयानों को सत्यापित किया जा सके।

गौरतलब है कि मोहम्मद फारुक उर्फ टकला 1993 में हुए मुंबई बम धमाके में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का साथी रहा है। उसके खिलाफ वर्ष 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस किया गया था। वहीं इससे पहले टकला को 8 मार्च को दुबई से भारत लाया गया था। मुंबई के टाडा कोर्ट के सामने उसकी पेशी हुई थी। अदालत ने उसे 19 मार्च तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा था। 
 

Punjab Kesari

Advertising