पद्मावत'' पर करणी सेना का विरोध, देखिए पंजाब केसरी की स्पेशल रिपोर्ट

Wednesday, Jan 24, 2018 - 07:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क (ब्यूरो): सुप्रीम कोर्ट से संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ को रिलीज करने की हरी झंडी मिलने के बावजूद देश भर में इसके खिलाफ हिंसक विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। 

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अभिनीत यह फिल्म कल प्रदर्शित होगी, लेकिन इसके विरोध में प्रदर्शन लगातार उग्र हो रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि जिस शख्ससियत और वाक्ये को गुज़रे ज़माने बीत गए हैं, उनके लिए करनी सेना का इस तरह से उग्र प्रदर्शन करना सही है। जिस देश में आज भी महिलाएं हर दिन अनगिनत उत्पीड़नों के मामलों में घुट रही हैं, वहां करणी सेना को पद्मावत की रिलीज़ पर रोक नज़र आ रही है। 

महिलाओं से हो रहे अपराधों पर एक नजरः

-2016 से आज तक सिर्फ़ राजस्थान में तीन हज़ार से ज़्यादा मामले बलात्कार के हैं। 

-दहेज उत्पीड़न और हत्या के राजस्थान में मामलों के आंकड़े सिर्फ़ 2016 में सैकड़ों में है।
 

Advertising