ड्रैगन से लोहा लेने के लिए उतरे 'पहाड़वीर', इस फोर्स के आगे नहीं टिक पाएगी चीनी सेना

Thursday, Jun 25, 2020 - 09:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून को भारतीय और चीनी सैनिकों में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव पसरा हुआ है। चीन के धोखे के बाद भारत अब सतर्क हो चुका है। चीन की किसी भी नापाक हिमाकत का जवाब देने के लिए भारत ने इस बार पूरी तैयारी कर ली है।


मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार भारत ने लद्दाख में एक खास फोर्स को चीनी सेना से लोहा लेने के लिए उतारा है। इस ख़ास फाॅर्स का नाम है माउंटेन फाॅर्स जीसे भारत ने लद्दाख में चीन से लगती 3488 किलोमीटर की सीमा पर उतारा है। ये फोर्स ऊचांईयों में लड़ने के लिए माहिर हैं। 

vasudha

Advertising