कोर्ट का फैसला आने से पहले आसाराम की समर्थकों से खास अपील

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:03 AM (IST)

जोधपुर: जोधपुर जेल में बंद आसाराम की जमानत पर आज अदालत का फैसला आने वाला है। फैसला विरोध में आने की स्थिति में समर्थकों द्वारा कानून व्यवस्था प्रभावित न हो , इसके लेकर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ही अलर्ट जारी कर तैयारी शुरू कर दी है। वहीं आसारामजी आश्रम ट्रस्ट ने दिल्ली की ओर से जमा हो रहे आसाराम के समर्थकों के लिए अपील जारी की है। अपील में कहा है कि 25 अप्रैल को जोधपुर जाने की कोशिश न करें। इससे पैसे, श्रम, स्वास्थ्य और समय की बर्बादी है। साथ ही अदालत के किसी भी निर्णय आने की स्थिति में समर्थक शांति बनाए रखें। भावावेश में आकर कोई गैर-कानूनी काम न करें। साथ ही असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं।

पुलिस को संदेह है कि आसाराम के समर्थक भी राम-रहीम के समर्थकों की तरह किसी प्रकार का उपद्रव करने की कोशिश कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस अपने सीमावर्ती राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी संपर्क में है। संभावना है कि अदालत के फैसले से लोग नाखुश हुए तो सड़कों पर विरोध जता सकते हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं। संभवत: विरोध की स्थिति में पुरुष समर्थक पुलिस से बचने के लिए महिलाओं और उनके साथ आए बच्चों को आगे कर सकते हैं। ऐसी परिस्थति से निपटने के लिए बुधवार को जगह-जगह महिला पुलिस बल भी तैनात रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News