जब स्पीकर ने कहा, ''क्या मुझ पर चिल्लाने से पानी मिल जाएगा''

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2016 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के विभिन्न हिस्सों में पीने के पानी की कमी के विषय पर लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न सदस्यों के अपनी अपनी बात कहने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि क्या सांसदों के चिल्लाने से पानी मिल जाएगा। प्रश्नकाल में देश के विभिन्न हिस्सों में खासतौर पर सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की गंभीर कमी के मुद्दे पर पूछे गए एक प्रश्न पर मंत्री के जवाब के बाद अनेक सदस्य पानी की कमी के संबंध में अपनी बात रख रहे थे।

स्पीकर ने कहा कि देश में सूखे की स्थिति पर सदन में नियम 193 के तहत विस्तृत चर्चा होने वाली है और तब प्रयास किया जाएगा कि सभी सदस्य अपनी बात रख सकें। इस पर भी जब कुछ सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर बोलतेे रहे तो लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘क्या मेरे ऊपर चिल्लाने से आपको पानी मिल जाएगा। अगर मुझ पर चिल्लाने से पानी मिलता है तो चिल्लाते रहें।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News