तेजस्वी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले-अगले लोकसभा चुनाव बिहारी ही हराएगा

Saturday, Mar 18, 2017 - 08:21 PM (IST)

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बिहारी ही हराएगा। उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने विधानसभा में पथ निर्माण विभाग की बजट मांग पर हुई चर्चा के जवाब के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी को एक बिहारी ही हराएगा। जिस तरह बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में मोदी को हराया था, आने वाले लोकसभा चुनाव में भी एक बिहारी ही मोदी को शिकस्त देगा। यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार अच्छा काम कर रही है। 


राज्य में विकास के काम हो रहे हैं। इसमें समय लगता है। राज्य में पैसे की उपलब्धता के अनुसार सड़कें बन रही है। सभी सड़कों को एकसाथ बनाना संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में विकास कार्य में लगी सरकारी एजेंट को हर हाल में सुरक्षा दी जाएगी। विकास कार्य को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि बिहटा में प्रस्तावित नए एयरपोर्ट को एक्सप्रेस वे से जोडऩे का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद पटना बिहटा एयरपोर्ट की दूरी अधिकतम 20 से 25 मिनट में तय हो जाएगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट बनने के साथ ही एक्सप्रेस वे भी बनकर तैयार हो जाएगा।


 

Advertising