हुर्रियत कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में सोपोर बंद

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 01:41 PM (IST)

 बारामूला  : जम्मू कश्मीर में पिछले सप्ताह हुर्रियत कार्यकर्ता की हत्या और गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में सोपोर में शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहा।  सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं, हालांकि उत्तरी कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षा कारणों से स्थगित रेल सेवाओं को शुक्रवार को बहाल कर दिया गया।

अलगाववादी संगठनों के नेताओं सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक ने हुर्रियत कार्यकर्ता हाकिम उर रहमान की अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा हत्या के विरोध में संयुक्त रूप से हड़ताल का आह्वान किया था। सोपोर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में बंद का व्यापक असर रहा। दुकान और व्यावसायिक संस्थान बंद रहे तथा सडक़ों से वाहन नदारद रहें। पेट्रोल पंप और शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहे। सरकारी दफ्तरों और बैंकों में कामकाज प्रभावित हुआ। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News