बिहार में वोटिंग के बीच सोनू सूद का बिहारियों को खास मैसेज, बोले- दिमाग जरूर लगाना

Wednesday, Oct 28, 2020 - 02:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार में पहले चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। वोटिंग के बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बिहार की जनता के लिए खास ट्वीट किया है। सोनू सूद ने बिहार के लोगों को सोच समझकर मतदान करने की अपील की है। एक्टर ने अपनी ट्वीट में बिहार से पलायन का मुद्दा भी उठाया। सोनू ने ट्वीट किया कि जिस दिन हमारे बिहारी भाइयों को घर छोड़ कर दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा। जिस दिन दूसरे राज्य के लोग बिहार में काम ढूंढने आएंगे। उस दिन देश की जीत होगी। वोट के लिए बटन उंगली से नहीं, दिमाग से लगाना।

बता दें कि कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के समय सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की काफी मदद की थी। सोनू सूद ने लॉकडाउन के कारण जहां-तहां फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भिजवाने से लेकर और उनकी नौकरी आदि ढूंढने में काफी सहयोग किया था। सोनू अब तक लोगों की मदद कर रहे हैं। जो भी उनको ट्वीट कर मदद मांगता है वो जरूर उसकी सहायता करते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए बुधवार की सुबह 7 बजे मतदान हो रहा है।

Seema Sharma

Advertising