दूसरी लहर से पैदा हुए संकट को लेकर सोनिया गांधी ने कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की

Friday, May 07, 2021 - 01:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को पार्टी सांसदों के साथ डिजिटल बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी ने इस बैठक की अध्यक्षता की और मुख्य रूप से इस बारे में चर्चा की कि मौजूदा हालात से कैसे निपटा जाना चाहिए।

 

सर्वदलीय बैठक करने की उठाई मांग
संसद का बजट सत्र इस साल मार्च में खत्म होने के बाद कांग्रेस संसदीय दल की यह पहली बैठक थी। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मांग की है कि देश में कोरोना की स्थिति पर एक सर्वदलीय बैठक आहूत हो और और संसद की स्थायी समिति बनाई जानी चाहिए।

 

सोनिया को रिपाेर्ट सौपेंगे कांग्रेस नेता
सूत्रों के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस सांसद अपने क्षेत्र में कैसा काम कर रहे हैं इसकी रिपोर्ट सोनिया को सौंपी जाएगी। बता दें कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 4,14,188 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए, जबकि 3,915 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 2,34,083 हो गई।
 

vasudha

Advertising