सोनिया गांधी का सांसद रजनी पाटिल को उपहार

Monday, Apr 09, 2018 - 08:17 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल उस समय संसद के केन्द्रीय कक्ष में जड़वत हो गईं जब उन्हें सूचित किया गया कि सोनिया गांधी उनसे मिलना चाहती हैं। रजनी को ऐसे महसूस हुआ जैसे राज्यसभा में उनकी लॉटरी लग गई हो। वह जल्दबाजी में संसद स्थित सोनिया गांधी के कार्यालय की ओर भागीं। वह इतनी जल्दी में थीं कि केन्द्रीय कक्ष में अपना पर्स भी छोड़ आईं। जब रजनी सोनिया के कार्यालय में दाखिल हुईं तो सोनिया घर जाने के लिए निकलने ही वाली थीं। रजनी को देखकर सोनिया ने कहा, ‘‘चलो घर चलते हैं। हम रास्ते में बात कर सकते हैं और घर पर चाय पिएंगे।’’ तब रजनी सोनिया की कार में बैठकर 10 जनपथ पहुंच गईं।

रास्ते में चर्चा कोई खास नहीं बल्कि आम राजनीतिक मुद्दों पर थी। जब रजनी चाय के बाद जाने लगीं तो सोनिया ने पूछा कि आप यहां से कहां जाओगी? रजनी ने कहा कि वह पहले संसद भवन जाएंगी क्योंकि वह जल्दबाजी में केन्द्रीय कक्ष में अपना पर्स भूल आई हैं। वहां से वह संसदीय बस लेकर घर जाएंगी जिसका किराया मात्र 20 रुपए है। सोनिया को यह अच्छा लगा कि आज भी कुछ सांसद इतने साधारण हैं। तब सोनिया ने अपना हाथ अपने पर्स में डाला जिसमें केवल 120 रुपए थे। उन्होंने वह रकम रजनी को सौंप दी और रजनी ने उसे एक कीमती उपहार के तौर पर संभाल कर रख लिया।

Punjab Kesari

Advertising