सोनिया की डिनर पार्टी आज, विपक्ष की रणनीति होगी तय

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली: यूपीए गठबंधन की प्रमुख सोनिया गांधी की ओर से आज विपक्षी राजनीतिक पार्टियों को डिनर पर बुलाया गया है। इस आयोजन को विपक्ष की एकजुटता की कोशिशों का हिस्सा कहा जा रहा है। कांग्रेस की डिनर डिप्लोमेसी ऐसी समय पर है जबकि भाजपा विरोधी कुछ राजनीतिक दल कांग्रेस से इतर तीसरे मोर्चे के गठन की भी सोच रहे हैं। सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष रहते 17 विपक्षी पार्टियों को कुछ मौकों पर एकजुट करके दिखाया है। कांग्रेस की कोशिश बदले हालात में उन दलों को भी साथ करने की है जिन्हें भाजपा से परहेज है।  कांग्रेस के अलावा अन्य राजनीतिक दल भी तीसरे मोर्चे के गठन की कोशिश में हैं, जिसके लिए महीने के अंत तक एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बैठक बुला रखी है। 

बड़े दलों के नेताओं ने कर दिया शामिल होने से मना
सोनिया की डिनर पार्टी में कई बड़े दलों के नेताओं ने शामिल होने से मना कर दिया है। सोनिया की डिनर पार्टी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, बसपा सुप्रीमो मायावती और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शामिल होने से मना कर दिया है। इन नेताओं की तरफ से पार्टी में शामिल होने की समहति अब तक नहीं मिली है। कांग्रेस ने आज होने वाली डिनर पार्टी के लिए 17 दलों के नेताओं को न्यौता दिया है, यह न्यौता सोनिया गांधी ने खुद फोन कर के दिया है। लेकिन इसके साथ ही कुछ नेताओं की मौजूदी पर संशय है जिसमें ममता बनर्जी एक बड़ा नाम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News