मोदी को बड़े-बड़े लोगों को गले लगाने का शौक है: सोनिया

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2015 - 02:44 PM (IST)

भागलपुर: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज सीधा हमला करते हुए कहा कि उनके वादों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। सोनिया गांधी ने यहां बिहार के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए कहा कि मोदी के खोखले वादों पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर विपक्ष शासित राज्य सरकारों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों पर भी सवाल खड़ा किया । उन्होंने कहा कि मोदी देश में कम और विदेश में ज्यादा रहते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी को बड़े-बड़े लोगों को गले लगाने का शौक है। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)के प्रमुख मोहन भागवत की आरक्षण नीति की समीक्षा करने संबंधी बयान के बाद चुनाव के दौरान गर्माए आरक्षण के मुद्दे का जिक्र करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि वह जोर देकर कहना चाहती है कि अनुसूचित जातियों-जनजातियों और पिछड़े वर्ग के लोगों को संविधान प्रदत आरक्षण के हक पर उनकी पार्टी अडिग हैं । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दुष्प्रचार कर कांग्रेस को बदनाम कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News