थ्री ईडियट्स फेम सोनम वांगचुक की चीन बहिष्कार की अपील का हुआ असर, देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Tuesday, Jun 02, 2020 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्ली। चीन के खिलाफ पूरी दुनिया में माहौल बन चुका है। आर्थिक फायदा उठाने, सियासी तौर पर ताकतवर बनने और अपनी ताकत साबित करने के लिए पूरी दुनिया को कोरोना की महामारी में धकेलने के लिए चीन का बहिष्कार किया जा रहा है। इसी दौरान थ्री ईडियट में रैंचो के किरदार के रीयल हीरो सोनम वांगचुक ने सोशल मीडिया पर चीन के बहिष्कार कॉल की है। अभी तक उनके वीडियो को बीस लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका है। लोग चीन के सामान का बहिष्कार करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। खुद अभिनेता और सुपर मॉडल मिलिंद सोमण ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने फोन में से टिक टॉक को हटाने का ऐलान किया था।

पंजाब केसरी नवोदय टाइम्स से बात करते हुए सोनम वांगचुक ने बताया कि चीन को हमारे हथियारों से नहीं हमारे बहिष्कार से मारा जा सकता है। सोनम खुद भारत-चीन के बॉर्डर पर ही रहते हैं। लिहाजा वो इस लड़ाई की तस्वीरों की हकीकत से वाकिफ हैं। इसलिए उन्होंने भारतीयों से चीन के सामान का बहिष्कार की अपील दोहराई है। सोनम मानते हैं कि अगर लोग इस अपील पर अमल करना शुरु कर दें तो चीन को भारत घुटनों पर ला सकता है।

Murari Sharan

Advertising