''तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई''  कोरोना से तड़प रही मां के लिए बेटे ने गाया आखिरी गाना

Thursday, May 13, 2021 - 10:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना नाम का यह तूफान भारत में ऐसी तबाही लेकर आया है, जिससे उभरने में सालों साल लग जाएंगे। इस महामारी ने कई जगह तो पूरे के पूरे परिवार ही उजड़ दिए हैं, तो कहीं मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं। इस बीच एक बेटे ने भी अपनी मां को खो दिया, लेकिन मां की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए उसने जो किया उसे देख दुनिया रो उठी।


दरअसल दीपशिखा घोष नाम की एक डॉक्टर ने एक बड़ी ही भावुक वाकया अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि आज मैंने अपना काम समेटने से पहले एक कोविड मरीज़ के रिश्तेदारों को कॉल किया जो शायद ही अब बच सके। हम अपने अस्पताल में इस तरह के लोगों के लिए ये चीज़ें आमतौर पर करते हैं। कोविड मरीज़ के बेटे ने मुझसे मेरे कुछ मिनट मांगे थे. उसने अपनी मरती हुई मां के लिए एक गीत गाया।

दीपशिखा घोष ने आगे लिखा कि उस बेटे ने तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई…’ गीत गाया। मैं वहीं फोन पकड़े खड़ी थी और उसकी मां और उसे गाते देख रही थी। नर्सें नज़दीक आकर चुपचाप खड़ी हो गईं।  डॉक्टर ने बताया कि मरीज का बेटा गाते हुए बीच में एकदम से टूट गया लेकिन उसने गीत को पूरा किया। उसने मुझसे अपनी मां के बारे में पूछा। शुक्रिया कहा और कॉल काट दिया। उन्होंने आगे लिखा कि इस गीत ने हम सभी को हमेशा के लिए बदल दिया है, कम से कम मुझे तो. यह गीत हमेशा याद रहेगा।

vasudha

Advertising